वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उसरी की टीम ने माड़र को हराया
नगर परिषद क्षेत्र के श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी सन्हौली में मंगलवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में आधे दर्जन से अधिक टीम ने भाग लिया.
खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी सन्हौली में मंगलवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में आधे दर्जन से अधिक टीम ने भाग लिया. उद्घाटन का पहला मैच पंचमुखी हनुमान मंदिर बनाम उसरी टीम के बीच खेला गया. इसमें वॉलीबॉल उसरी की टीम ने पंचमुखी हनुमान मंदिर को पराजित कर दिया. वॉलीबॉल प्रतियोगिता के संस्थापक रहे दिवंगत मनोज कुमार की चौथी पुण्यतिथि पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं स्व मनोज कुमार के तैलय चित्र पर पुष्प अर्पित कर अतिथि व खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अतिथि प्रसिद्ध सर्जन डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. जैनेन्द्र नाहर, विपल्व रंधीर, बचपन प्ले स्कूल के निदेशक प्रद्दुमन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. डॉ. प्रेम कुमार ने नारियल फोड़कर मैच का उदघाटन किया. मैच का उदघाेषक की भूमिका शिवम कुमार ने निभाया. मौके पर कोच चंदन कुमार मंडल, सौरव कुमार, छोटू कुमार, अभिनव कुमार, आशीष कुमार, मृत्युंजय कुमार, प्रदीप कुमार, सावन कुमार, उत्तम कुमार, नवीन कुमार, चंदन कुमार टू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
