ऑटो पलटने से दो महिला जख्मी

ऑटो पलटने से दो महिला जख्मी

By RAJKISHORE SINGH | June 17, 2025 10:09 PM

परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भरतखंड थाना क्षेत्र के खजरैठा ढाला के समीप ऑटो पलटने से दो महिला जख्मी हो गयी. घटना में खजरैठा वार्ड नंबर 12 के रहने वाले जोगिंदर चौधरी की पत्नी सुलेखा देवी एवं माधवपुर पंचायत के विष्णुपुर वार्ड नंबर 2 निवासी सदानंद चौधरी की पत्नी माया देवी जख्मी हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही भरतखंड पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मी महिला को परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुलेखा देवी की नाजुक स्थिति को देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि खजरैठा ढाला के समीप ट्रैक्टर ऑटो को धक्का मारते हुए निकल गया. इसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. थानाध्यक्ष रौशन प्रसाद ने बताया कि संबंधित ट्रैक्टर व उसके चालक की पहचान को लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है