अलग-अलग जगहों पर दो लोगों को बदमाशों ने मारी गोली, रेफर

नवीन घर के दरवाजे पर सोया हुआ था कि हथियारबंद अपराधी विक्की सीने में दाग दी गोली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 10:06 PM

गोगरी. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार की सुबह में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया है. जख्मी का गोगरी के अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रोड संख्या 14 मुश्कीपुर में बेगूसराय जिले के बछवाड़ा निवासी शिव चौधरी के पुत्र सुनील कुमार नाना गोविंद चौधरी के यहां रहकर जमालपुर बाजार में रहकर नीरा की बिक्री करता था. शुक्रवार की सुबह में जब सुनील तार से नीरा उतारने के के लिए गया था की स्थानीय मुकेश मंडल नामक व्यक्ति ने गोली मारकर घायल कर दिया. गोली सुनील की छाती में जाकर लग गयी. वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के मुश्किपुर कोठी की है. जहां शिशवा बरैठा निवासी विक्की कुमार नामक युवक ने तनुकलाल यादव के 32 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार यादव को गोली मारकर घायल कर दिया है. बताया जाता है कि नवीन घर के दरवाजे पर सोया हुआ था कि हथियारबंद अपराधी विक्की सीने में दाग दी गोली. गोली छाती में लगते हुए बाहर निकल गया. घायल नवीन को परिजन ने आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इधर घटना बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एक दिन में दो लोगों की अपराधियों ने मामूली विवाद में गोली मारने के मामले में क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. थाना क्षेत्र में लगातार गोलीबारी की घटना के बाद आमलोगों में भय का माहौल है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है