पदाधिकारियों के साथ विधायक ने स्थल निरीक्षण कर ससमय विद्यालय भवन निर्माण कराने के दिये निर्देश
चयनित स्थल का निरीक्षण कर पोषक क्षेत्र के अभिभावकों से आवश्यक जानकारी ली
बेलदौर. प्रखंड के डुमरी पंचायत के गाछी टोला में पूर्व से स्वीकृत विद्यालय के भवन निर्माण को लेकर स्थल का विधायक एवं पदाधिकारियों ने जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक बुधवार को स्थानीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, बीईओ मनोहर कुमार एवं बीपीआरओ प्रमोद पासवान के साथ उक्तस्थल पहुंचकर चयनित स्थल का निरीक्षण कर पोषक क्षेत्र के अभिभावकों से आवश्यक जानकारी ली. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में भवन के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वही ग्रामीणों के बातों को गंभीरता से लेते विधायक श्री पटेल ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर उक्त स्वीकृत विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराने का स्पष्ट निर्देश दिये. इस दौरान संबंधित पदाधिकारी को कड़ी हिदायत देते विधायक श्री पटेल ने बताया कि बच्चों के पठन-पाठन की गुणवत्तापूर्ण एवं बेहतर व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता है इससे कोई समझौता नहीं होगा. मौके पर आदित्य पटेल, सरपंच प्रतिनिधि समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
