उमंग प्रतियोगिता: इंजीनियरिंग कॉलेज में निबंध, वाद-विवाद, क्विज, गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
उमंग प्रतियोगिता: इंजीनियरिंग कॉलेज में निबंध, वाद-विवाद, क्विज, गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में उमंग 2026 के तहत निबंध लेखन, कहानी लेखन, वाद-विवाद, क्विज, डंब शराड्स, गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बुधवार को महाविद्यालय परिसर पूरे उत्साह, ऊर्जा और उल्लास के साथ छात्रों ने खेल मैदान से लेकर सांस्कृतिक मंच तक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न इंडोर द आउटडोर खेलों का आयोजन किया गया. वहीं कला व सांस्कृतिक गतिविधियों में निबंध लेखन, कहानी लेखन, वाद-विवाद, क्विज, डंब शराड्स, गायन सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्रिकेट में अंकुश कुमार, प्रवीण कुमार, सौरभ कुमार, ललन कुमार, मो. रजुल्ला, अनुज कुमार, शैलेंद्र कुमार, नीतू राज, अंकित कुमार, सत्यम प्रसाद, शैलेश कुमार, आरिफ रजा, रोहन कुमार, यश राज, खालिद की टीम विजेता रही. पुरुष वॉलीबॉल में आदर्श भारद्वाज सहित तथा महिला वॉलीबॉल में साध्वी ऋतु रितम्भरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. पुरुष व महिला कबड्डी में क्रमशः चन्द्रा प्रकाश व बबली कुमारी के नेतृत्व में विजेता बना. रिले रेस 400 मीटर में रौनक कुमार तथा 1600 मीटर में जय पटेल की टीम प्रथम रही. कैरम में रोशन कुमार, शतरंज में मनीष कुमार, एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं में रौनक कुमार, मो. रजुल्ला, अर्नव यादव, हिमांशु कुमार, नीतू राज व दीक्षा शर्मा विजेता रही. साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में निबंध व कहानी लेखन में शुभम आर्य, स्वाति कुमारी, देव आशीष कुमार सिन्हा व निखिल कुमार, समूह चर्चा में सत्यार्थ प्रकाश, वाद-विवाद में रघुनंदन कुमार सिंह, क्विज में शुभम आर्य व ओबैद हसन, डम्ब चराड्स में विपुल चन्द्रा, पेंटिंग व पोस्टर में अनुपमा कुमारी तथा गायन में सूरज कुमार विजेता रहा. समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने सभी नोडल अधिकारियों, आयोजकों, प्राध्यापकों व कर्मचारियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है. उनमें नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, सहयोग और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होता है. खेल प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में डॉ अमित कुमार सिंह की विशेष भूमिका रही. स्पोर्ट्स नोडल अधिकारी प्रो सुमित सुमन, प्रो आदित्य कुमार व प्रो लव कुमार ने प्रबंधन व समन्वय में महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिसके कारण खेल आयोजन सुचारु व अनुशासित रूप से संपन्न हो सका. कला व सांस्कृतिक क्लब के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों का सफल संचालन नोडल अधिकारी प्रो विश्वजीत कुमार व प्रो अविरल कुमार के मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी प्रो अविरल कुमार की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
