आदाबारी गांव में सब्जी उत्पादक सहकारी समिति की हुई बैठक
आदाबारी गांव में सब्जी उत्पादक सहकारी समिति की हुई बैठक
चौथम. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नीरपुर पंचायत के आदाबारी गांव में बुधवार को सहकारिता विभाग द्वारा सदस्यता सह जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें दर्जनों किसानों ने भाग लिया. 15 सब्जी उत्पादक किसानों को सदस्यता दिलाया गया. चौथम प्रखंड सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड की सदस्य अशोक कुमार यादव, विनोद यादव, घनश्याम सिंह, प्रवीण कुमार, नीलू देवी, विनय यादव, कुंदन कुमार, सर्वेश कुमार, प्रतिमा कुमारी, शिवानी कुमारी, संजू देवी तथा सुशीला देवी बनी. बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण व विपणन सहकारी फेडरेशन के बैनर तले आयोजित जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि मुंगेर संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष राकेश कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मनोज श्रीवास्तव, प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति के अध्यक्ष शिवनंदन महतो ने बैठक में भाग ले रहे किसानों को उत्पादन के तरीके व बाजार की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
