जन समाधान शिविर में आए सैकड़ों आवेदन, किया गया निष्पादन
शिविर की अध्यक्षता मुखिया डॉ पार्वती कुमारी ने की
चौथम. प्रखंड अंतर्गत धुतौली पंचायत भवन में बुधवार को सरकार के निर्देश पर जन समाधान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता मुखिया डॉ पार्वती कुमारी ने की. इस शिविर में पंचायत के सैकड़ों लोगों ने विभिन्न विभागों को अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए. सैकड़ों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए. जिनमें से कुछ का मौके पर ही समाधान किया गया. सर्वाधिक आवेदन किसानों के जमीन के रसीद परिमार्जन, दाखिल खारिज के साथ खेतों की सिंचाई की समस्या एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़े थे. अन्य विभागों के काउंटर पर भी लोगों की भीड़ लगी रही. कृषि विभाग द्वारा फार्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य भी किया गया. मौके पर कृषि विभाग, बिजली विभाग और राजस्व विभाग में लोगों ने अपने आवेदन और शिकायतें दर्ज कराईं. स्थानीय मुखिया डॉ पार्वती कुमारी ने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. शिविर में चौथम बीडीओ रणजीत कुमार सिंह, अंचलाधिकारी रविराज, पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक, बीईओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, बीएओ सरयुग रविदास, डॉ. ब्रजेश कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रभाकर प्रसाद सिंह, चाइल्ड स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉ दीपक कुमार, पैक्स अध्यक्ष मिथलेश कुमार सहित भाजपा नेता निरंजन सिंह एवं सभी वार्ड सदस्य और सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
