कसरैया धार को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने को लेकर पहल शुरू

कसरैया धार को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने को लेकर पहल शुरू

By GUNJAN THAKUR | January 14, 2026 11:54 PM

चौथम. जिले के महत्वपूर्ण स्थल कसरैया धार के जीर्णोद्धार और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर पहल शुरू हो गयी. कुछ दिन पहले ही डीएम नवीन कुमार भी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कसरैया का निरीक्षण किए थे. जहां डीएम ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इसको पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा. अब इसको लेकर चौथम प्रखंड अंतर्गत तेलौंछ पंचायत की मुखिया दिव्या कुमारी ने सदर विधायक बबलू कुमार मंडल, बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल एवं चौथम बीडीओ को आवेदन देकर इसके जीर्णोद्धार एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की है. मुखिया ने कहा कि कसरैया धार को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए वर्षों पूर्व यहां एक होटल का निर्माण किया जा चुका है. लेकिन इससे स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. इधर विधायक बबलू कुमार मंडल ने कहा कि इसे जल्द ही पर्यटन के रूप में दर्जा दिलाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है