दो बाइकों की टक्कर में दो लोग घायल, रेफर

घायलावस्था में आसपास के लोगों ने उसे पीएचसी भिजवाया

By RAJKISHORE SINGH | December 14, 2025 9:40 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के बेलदौर बोबिल पीडब्ल्यूडी पथ के फुलवडिया बेलदारी गांव समीप दो बाइकों की सीधी टक्कर में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं आनन-फानन आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी भिजवाया. पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे खगड़िया रेफर कर दिया. घटना रविवार के सुबह की बताई जा रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बोबील पंचायत के फुलवड़िया बेलदारी गांव निवासी गुरु महतो के 25 वर्षीय पुत्र कुमोद कुमार बाइक से अपने खेत की ओर जा रहा था. इसी दौरान नगर पंचायत बेलदौर के सड़क पुर गांव निवासी मणिकांत महतो के पुत्र रवि कुमार अपने पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर उक्त रूट से गुजर रहा था. इसी दौरान पीडब्ल्यूडी पथ के फुलवडिया बेलदारी गांव समीप उक्त दोनों बाइकों के आमने-सामने भिड़ंत हो गई. उक्त सड़क दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलावस्था में आसपास के लोगों ने उसे पीएचसी भिजवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है