सतीश नगर में दो दिवसीय रामधुनी यज्ञ संपन्न
यज्ञ से गांव सहित आस पास का माहौल भक्तियम हो गया
पसराहा. थाना क्षेत्र के सौढ़ उत्तरी पंचायत के सतीश नगर गांव में दो दिवसीय रामधुनी यज्ञ शुक्रवार को संपन्न हो गया. श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ कोशी धार में कलश का विसर्जन किया गया. मालूम हो बीते बुधवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई थी. जिसमें दर्जनों कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया. बुधवार से ही 48 घंटे का रामधुनी यज्ञ किया गया. दो दिवसीय रामधुनी यज्ञ में ग्रामीण मंडली के अलावे सहरसा, नीरपुर, बथनाहा, नेपाल के मंडली ने रामधन संकीर्तन दिखाए. यज्ञ से गांव सहित आस पास का माहौल भक्तियम हो गया. कलश विसर्जन के दौरान पूर्व मुखिया पृथ्वीचंद्र सिंह, मत्स्यजीवी अध्यक्ष बबलू सहनी, पप्पू मंडल, वार्ड सदस्य मिथलेश कुमार, वार्ड सदस्य मुरारी मंडल, वार्ड सदस्य प्रकाश सिंह, वार्ड सदस्य किशोरी सहनी, अजीत कुमार सिंह, भावेश कुमार, कन्हैया मंडल, शंभू मंडल, बिरजू मंडल, रंजित मंडल, संतोष मंडल, ज्ञानदेव पटेल, सिकंदर मंडल, चनिक सहनी, राजकुमार पटेल, गोपाल पटेल, बजरंग मंडल, दिलीप मंडल, लालबिहारी सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे. विसर्जन के दौरान पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, एसआई शंभू सिंह सहित पुलिस बल तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
