खेल मैदान निर्माण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चौथम के दो मुखिया व उप प्रमुख हुए सम्मानित

डीडीसी कार्यालय में डीडीसी अभिषेक पलासिया द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

By RAJKISHORE SINGH | April 12, 2025 10:11 PM

चौथम. मनरेगा से खेल मैदान निर्माण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चौथम प्रखंड के दो मुखिया एवं उप प्रमुख को शनिवार को डीडीसी कार्यालय में सम्मानित किया गया है. डीडीसी कार्यालय में डीडीसी अभिषेक पलासिया द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले मुखिया धुतौली पंचायत की मुखिया डॉ पार्वती कुमारी एवं पिपरा पंचायत की मुखिया रीना देवी शामिल है. वहीं दूसरी ओर चौथम प्रखंड की उप प्रमुख पूजा कुमारी राय को भी प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है. बताया जाता है कि धुतौली एवं पिपरा पंचायत में मुखिया द्वारा मनरेगा योजना से खेल मैदान का निर्माण कराया गया है. वहीं उप प्रमुख द्वारा चौथम पंचायत के सोनवर्षा गांव में भी खेल मैदान का निर्माण किया गया है. जिन जिन पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण किया जा चुका है. ऐसे सभी पंचायतों के मुखिया के अलावा मनरेगा के जेई, पीटीए एवं पीआरएस को भी सम्मानित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है