दो प्रत्याशियों ने व्यय पर्यवेक्षक के समक्ष नहीं दिखाया चुनावी व्यय पंजी

व्यय पर्यवेक्षक ने दिया कैंडिडेट से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश

By BASANT YADAV | October 25, 2025 11:40 PM

व्यय पर्यवेक्षक ने दिया कैंडिडेट से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश

खगड़िया. दो प्रत्याशियों ने व्यय पर्यवेक्षक के समक्ष चुनावी व्यय पंजी नहीं दिखाया. अब व्यय पर्यवेक्षक ने रिटर्निंग ऑफिसर को दोनों प्रत्याशियों से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया. बताया जाता है कि बीते शुक्रवार को खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को चुनावी खर्च का अभिलेख व्यय प्रेक्षक के समक्ष दिखाना था, लेकिन खगड़िया के दो प्रत्याशियों ने व्यय अभिलेख की जांच नहीं कराया गया. प्रेक्षक द्वारा इसे निर्वाचन नियमों का गंभीर उल्लंघन मानते हुए तत्काल संज्ञान लिया गया. व्यय पर्यवेक्षक ने संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देशित किया कि वे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप दोनों अभ्यर्थियों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ करें. कारण बताओ नोटिस जारी कर उनके कैंडिडेट रजिस्टर तत्काल प्रस्तुत कराने का आदेश दें. नोटिस में यह भी उल्लेख होगा कि किसी कारणवश रजिस्टर उपलब्ध नहीं करा पाया. अभ्यर्थी को लिखित स्पष्टीकरण देना अनिवार्य होगा. आवश्यकतानुसार रिटर्निंग ऑफिसर को आगे की कार्रवाई (जुर्माना, रिपोर्टिंग अथवा आयोग को सूचना) करने का निर्देश भी दिया गया है. व्यय पर्यवेक्षक दासारी बलैह ने कहा कि निर्वाचन व्यय की पारदर्शिता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आत्मा है. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता या गैर-अनुपालन को गंभीरता से लिया जाएगा. बताया जाता है कि जागरूक जनता पार्टी के प्रत्याशी नवीन कुमार तथा निर्दलीय प्रत्याशी टिंकू कुमार लहेरी ने व्यय पंजी की जांच नहीं कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है