तिलाठी गांव में एक पखवारे के अंदर मिला दो लोगों का शव, आक्रोश

तिलाठी गांव में एक पखवारे के अंदर मिला दो लोगों का शव, आक्रोश

By RAJKISHORE SINGH | April 5, 2025 10:01 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरोहर पंचायत के तिलाठी गांव समीप अलग-अलग जगहों पर एक पखवारे के अंदर एक वृद्ध समेत 20 वर्षीय सोनू का शव बरामद किया गया. बीते शुक्रवार को सोनू का शव मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए. पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें पुलिस कर्मी घायल हो गए. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया. मालूम हो कि बीते 25 मार्च को तिलाठी गांव निवासी 65 वर्षीय महेश्वर मुखिया का शव घर से करीब सौ मीटर दूर मकई खेत में मिला था. उक्त मामले में पुलिस मामले की छानबीन करने में लगी थी. करीब 12 दिन बाद ही तिलाठी चौक समीप प्राथमिक विद्यालय तिलाठी से सटे महेश्वरी साह के घर के पीछे चापाकल के गड्डे में अशोक सिंह के पुत्र सोनू कुमार उर्फ छोटू का शव बरामद किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि तिलाठी गांव में एक ड्यूटी पर तैनात चौकीदार समेत अब तक तीन लोगों की हत्या हुई है. लेकिन हत्यारा अभी तक फरार है. पुलिस मामले की गहन छानबीन कर ठोस कार्रवाई करने में दिलचस्पी नहीं ले रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है