सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल, रेफर

बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी

By RAJKISHORE SINGH | December 16, 2025 9:34 PM

चौथम. थाना क्षेत्र के एनएच 107 स्थित छोटी तेलौंछ गांव के समीप मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घायल युवकों को इलाज के लिए चौथम सीएचसी पहुंचाया. प्रभारी डॉ अनिल कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि महेशखूंट थाना क्षेत्र के पकरैल निवासी राम भरोस सदा के पुत्र विनोद कुमार, झलिंद्र सदा के पुत्र अमित कुमार बाइक पर सवार होकर पिपरा से घर जा रहा था. बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त बाइक को जब्त कर लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है