अलग-अलग जगहों से दो आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया.

By RAJKISHORE SINGH | June 9, 2025 9:23 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. वहीं गिरफ्तार आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार युवक की पहचान डुमरी पंचायत अंतर्गत पनसलवा गांव निवासी राजेश कुमार उर्फ टनटन सिंह के पुत्र संतोष कुमार एवं बलैठा पंचायत के पचाठ गांव निवासी संतोष झा उर्फ संतोष कुमार के रूप में हुई. उक्त फरार आरोपित को बेलदौर पुलिस ने गुप्त सूचना पर रात्रि गश्ती के दौरान गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि दो अलग-अलग मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है