दो आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने सकरोहर पंचायत के तिलाठी व माली गांव में अलग-अलग छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार किया है.

By RAJKISHORE SINGH | December 10, 2025 10:05 PM

बेलदौर. पुलिस ने सकरोहर पंचायत के तिलाठी व माली गांव में अलग-अलग छापेमारी कर दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान तिलाठी निवासी शिक्षक गंगाधर मुखिया व माली गांव निवासी मो ग्यासुद्दीन के पुत्र मो परवेज आलम के रूप में की गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आरोपित पर न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट निर्गत था. जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया. जिसे प्रशासनिक प्रक्रिया पूरा करते हुए न्यायिक हिरासत भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है