पति ने जुल्म ढाया और प्रेमी की दगाबाजी से परेशान नवविवाहिता ने कर ली आत्महत्या
मरने के दौरान संध्या ने कहा, चंदन और उसके दोस्त ने अच्छा नहीं किया
प्रेमी ने शादी करने से मना किया तो प्रेमिका ने कमरे में आग लगाकर की आत्महत्या
पड़ोसी प्रेमी,उसके भाई व दो दोस्त के विरूद्ध चित्रगुप्त नगर थाना में दर्ज की गयी प्राथमिकीखगड़िया. पति ने साथ रखने से ठुकराया और प्रेमी ने की दगाबाजी तो प्रेमिका ने कमरे में आग लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड गांव के नया टोला मुहल्ला की है. पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड गांव के नया टोला मुहल्ला वार्ड संख्या 28 निवासी स्व. नित्यानंद साह की 20 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी ने कमरे में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. नया टोल निवासी मृतका की मां मंजू देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि बीते 10 दिसंबर 25 को सभी लोग घर में थे. सुबह नौ बजे पड़ोसी अशोक तांती उर्फ फेकन तांती के पुत्र चंदन कुमार व उसके दोस्त गुलेश्वर साह के पुत्र सुमित कुमार घर आया. बेटी संध्या को बोला की चलो कुछ जरूरी काम है. कुछ देर बाद जब बेटी वापस नहीं आयी तो चंदर कुमार के घर पर जाकर पुछी कि मेरी बेटी कहां है तो चंदन का भाई अजय कुमार ने कहा कि चंदन, सुमित कुमार और पप्पू तांती के पुत्र गौरव कुमार के साथ संध्या बाजार निकली है. अजय बोला कि एक दो घंटा में संध्या आएगी तो घर भेज देंगे.
मरने के दौरान संध्या ने कहा, चंदन और उसके दोस्त ने अच्छा नहीं किया
मृतका की मां ने बताया कि चंदन के घर पर काफी देर तक संध्या का इंतजार किए. जब शाम तक संध्या घर वापस नहीं आयी तो रात्रि करीब 10 बजे पुनः चंदन के घर गई तो अजय ने कहा कि मेला देखने सभी लोग गए हैं. कुछ समय रूकने के बाद मेरे घर पर हल्ला हुआ. दौड़ते हुए अपने घर आयी तो देखी कि बेटी संध्या जल रही है. ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया और बेटी को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से जख्मी संध्या की स्थिति कि गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने रेफर कर दिया. पटना जाने के दौरान रास्ते में जख्मी संध्या की मौत हो गयी. मरने के समय जख्मी संध्या बोली कि चंदन और उसके दोस्तों ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया. जिसके बाद संध्या की मौत हो गयी.प्रेमी शादी करने से मना किया तो संध्या ने की आत्महत्या
बताया कि बीते 10 दिसंबर को संध्या प्रेमी चंदन से शादी करने के लिए तैयार था. लेकिन, चंदन अपनी बहन के यहां माड़र भाग गया था. प्रेमिका माड़र भी पहुंच गयी, लेकिन उसकी बहन ने गाली गलौज कर उसे भगा दिया. प्रेमी के घर वाले शादी करने इंकार कर दिया. लेकिन, प्रेमी चंदन शादी को तैयार था. जब प्रेमी से मिलने का प्रयास किया तो घर वालों ने मिलने नहीं दिया. इससे आक्रोशित होकर संध्या ने अपने घर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली.
पड़ोसी प्रेमी से तंग होकर परिजनों ने प्रेमिका की कर दी थी शादी
बताया जाता है कि पड़ोसी प्रेमी चंदन से तंग होकर परिजनों ने संध्या की शादी कर दी. बीते दो साल पहले पूर्वी ठाठा पंचायत के पहाड़चक गांव में परिजनों की सहमति से शादी कर दी थी. जिसके बाद प्रेमी ने पति को फोन कर प्रेम प्रसंग की सारी बातें बता दिया. जिसके कारण संध्या व उसके पति के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. पति ने संध्या को बीते एक साल पहले मायके छोड़ दिया. तब से संध्या मायके में ही रह रही थी. पति व पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया. परिजनों ने सुलह कराने का प्रयास किया. लेकिन पति व पत्नी के बीच सहमति नहीं बन पायी.प्रेमी प्रेमिका का है पड़ोसी, पढ़ता भी था एक साथ
परिजनों ने बताया कि प्रेमी चंदन का घर बगल में है. दोनों एक दूसरे को बचपन से जानता था. बताया कि दोनों एक साथ स्कूल व ट्यूशन में भी पढ़ता था. दोनों के बीच स्कूल के समय ही प्यार मोहब्बत हो गया था. जब परिजनों को प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली तो प्रेमिका संध्या की शादी करा दी गयी. लेकिन, उसके बाद भी प्रेमी प्रेमिका का पीछा करते रहा. जब संध्या नया टोला गांव आती थी तो प्रेमी उससे बातचीत करने का प्रयास करता था. उससे शादी करने की जिद्द करने लगता था. बताया जाता है कि गांव में पंचायती भी हुयी, लेकिन प्रेमी परेशान करना नहीं छोड़ा. उसके परिजनों ने तंग होकर थाना में भी शिकायत किया.
कहते हैं थानाध्यक्ष
चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने बताया कि मृतका की मां के आवेदन पर कांड संख्या 158-25 दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
