राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 9:41 PM

खगड़िया. पुलवामा आतंकी हमले के बरसी पर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने वीर जवानों को याद किया. उनकी शहादत को नमन किया. महाविद्यालय परिसर में कैंडल मार्च निकाला गया और पुलवामा अटैक ब्लैक डे के रूप में 14 फरवरी को मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि के साथ हुई.. सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को नमन किया. महाविद्यालय के छात्रों ने शहीदों की याद में मोमबत्तियां जलाकर राष्ट्र के प्रति अपनी एकजुटता प्रकट की. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने कहा कि पुलवामा हमला भारत के इतिहास में एक काला अध्याय है. मीडिया प्रभारी प्रोफेसर अविरल कुमार आदि प्राध्यापकों ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है