पेपर प्लेट व दोना निर्माण के लिए 80 जीविका दीदीयों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
पेपर प्लेट व दोना निर्माण के लिए 80 जीविका दीदीयों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
गोगरी. खादी ग्रामोद्योग आयोग पटना के तत्वावधान में जीविका भवन महेशखूंट में बुधवार को पांच दिवसीय प्लेट व दोना निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण का शुभारंभ खादी ग्रामोद्योग आयोग के नोडल अधिकारी गोपाल कुमार सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक पीके सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका अजीत पाल, बीडीओ राजाराम पंडित ने किया. नोडल अधिकारी ने बताया कि ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 16 जीविका समूह की 80 जीविका दीदीयां भाग ले रही है. प्रशिक्षण बाद सभी समूहों को एक एक ऑटोमेटिक प्लेट या दोना निर्माण की मशीन नि:शुल्क दिया जायेगा, जिससे समूह स्वरोजगार के साथ जुड़कर आमदनी में वृद्धि कर सके. उन्होंने बताया कि जिले के 32 प्रगतिशील किसानों को 320 मधुमक्खी बॉक्स, 100 कुम्हारों को 100 विद्युत चालित चाक तथा 10 लोगों को ऑटोमेटिक अगरबत्ती मशीन योजना के तहत प्राप्त हो चुका है. जिले के 17 चर्मकारों को एफडीडीआइ बिहटा में 25 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान करवाया जा रहा है. इसके उपरांत उन्हें ऑटोमेटिक जूता निर्माण मशीन निःशुल्क प्रदान किया जायेगा. अग्रणी जिला प्रबंधक पीके सिंह ने महिलाओं को उद्योग के साथ जुड़ने तथा खादी ग्रामोद्योग आयोग की स्वरोजगार योजना के इस पहल का लाभ उठाने का आह्वान किया. उन्होंने बैंकिंग सेवाओं से संबंधित सभी मदद दिलवाने का भरोसा दिया. जीविका जिला परियोजना प्रबंधक अजीत पाल ने आकांक्षी जिला के जीविका दीदीयों के लिए ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत प्रदान किए जा रहे. जीविका दीदीयों से पूरे मन के साथ काम करने तथा उत्पादों की बिक्री में जीविका कार्यालय का पूर्ण सहयोग मिलने का आश्वासन दिया. बीडीओ ने कागज से बने पेपर प्लेट को पर्यावरण अनुकूल बताते हुए जीविका दीदीयों से अनुरोध किया कि सभी दीदी अपने-अपने गांव में होने वाले आयोजनों में बने हुए पेपर प्लेट, दोना का उपयोग के लिए पहल करें. ताकि उनके द्वारा बने उत्पाद की मांग बराबर बनी रहे. इस अवसर पर प्रशिक्षक राकेश कुमार सिंह ने दीदीयों को ऑटोमेटिक पेपर प्लेट निर्माण मशीन चलाने का प्रशिक्षण प्रदान दिया. प्रशिक्षण से संबंधित बारीकियों से प्रशुक्षों को अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
