संसारपुर मैदान के समीप मुफ्फसिल व मोरकाही में बनेगा यातायात थाना

संसारपुर मैदान के समीप मुफ्फसिल व मोरकाही में बनेगा यातायात थाना

By RAJKISHORE SINGH | March 20, 2025 9:44 PM

खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के संसारपुर मैदान के समीप मुफ्फसिल थाना व एनएच 31 पर मोरकाही के समीप यातायात थाना का भवन बनाया जायेगा. बताया जाता है कि दोनों थाना भवनविहीन है. इसके कारण पुलिस अधिकारियों को परेशानी हो रही है. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि संसारपुर मैदान के समीप बन रहे अधिकारियों के क्वाटर व दुग्ध शीतक केंद्र के बीच मुफ्फसिल थाना के लिए जमीन आवंटित की गयी है. जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर थाना के लिए भवन का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यातायात थाना के लिए एनएच 31 मोरकाही में जमीन चिन्हित आवंटित किया गया है. मालूम हो कि मुफ्फसिल व मोरकाही थाना के लिए भवन नहीं है. भवन बनने से कार्यालय के साथ साथ पुलिस कर्मियों को आवास की भी सुविधा मिलेगी. उल्लेखनीय है कि शहर के पुरानी कचहरी के एक जर्जर भवन में यातायात थाना का संचालन किया जा रहा है, लेकिन पदस्थापित पुलिस कर्मियों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. सरकार की घोषणा के बाद यातायात थाना का संचालन शुरू किया गया था. लेकिन सुविधाओं का घोर अभाव है. मुफ्फसिल थाना का संचालन वर्षों से एनएच 31 किनारे पेट्रोल पंप परिसर में किया जा रहा है. यहां भी पुलिस कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है