महादलित टोला के सभी परिवारों का बनेगा शौचालय

आदेश के बाद बीडीओ भी स्वयं महादलित टोलों में घूम कर शौचालय निर्माण संबंधी जानकारी देने में जुटे हैं

By RAJKISHORE SINGH | March 20, 2025 9:30 PM

गोगरी. प्रखंड क्षेत्र के महादलित टोलों के सभी परिवारों का शौचालय बनाया जायेगा. इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता पर्यवेक्षक घर-घर जाकर शौचालय निर्माण के लिए सर्वे का कार्य कर रहे हैं. बीडीओ राजाराम पंडित ने बताया कि अगले दो माह के भीतर शौचालय निर्माण पूरी करने का आदेश जारी किया गया है. गुरुवार को गोगरी प्रखंड के पकरैल पंचायत में बीडीओ ने स्वयं गड्ढा खोदकर महादलित टोला में शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया है. हालांकि आदेश के बाद बीडीओ भी स्वयं महादलित टोलों में घूम कर शौचालय निर्माण संबंधी जानकारी देने में जुटे हैं. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योग्य लाभुकों का सर्वेक्षण जारी है,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है