35 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

थाना अध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि शराब तस्कर देसी शराब को पाउच में भरकर पियक्कड़ों के हाथों बेचते थे

By BASANT YADAV | August 18, 2025 11:41 PM

चौथम. पुलिस ने विशेष अभियान के तहत गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के ठुठ्ठी गांव में छापेमारी के दौरान देसी शराब तस्कर के घर से 35 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों शराब तस्करों में ठुठ्ठी गांव के एक ही परिवार के गब्बर सहनी के पुत्र श्रवण सहनी सहित मनोज सहनी के दो पुत्र हीरो कुमार एवं करण कुमार के रूप में हुई है. थाना अध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि शराब तस्कर देसी शराब को पाउच में भरकर पियक्कड़ों के हाथों बेचते थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों के विरुद्ध मद्द निषेध सहित उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है. इस विशेष अभियान में थाना अध्यक्ष अजित कुमार, एसआई राकेश कुमार, सहित बीएमपी सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है