सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
खगड़िया. सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि सभी सेविकाओं को चार बैच में 3 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सभी सेविकाओं को बच्चों के विकास के बारे में जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि 0 से 6 वर्ष के बच्चों को किस तरह का पौष्टिक भोजन करने से मानसिक विकास हो इसकी जानकारी दी जा रही है. बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर भोजन के साथ-साथ पढ़ाई और खेल के बारे जानकारी दी जा रही है. महिला पर्यवेक्षिका कुमारी नमिता ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत जीरो से 6 वर्ष के बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए ईसीसीजी के तहत नव चेतना व आधारशिला पाठ्यक्रम के संचालन के लिए सभी सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण में महिला पर्यवेक्षिका लक्ष्मी कुमारी, बड़ा बाबू अरुण कुमार यादव, डाटा ऑपरेटर गौरव कुमार, सेविका मिंटू कुमारी, रंजना कुमारी, रेणु कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, श्वेता कुमारी, पूनम कुमारी, ललिता कुमारी, अरुणा कुमारी, कला देवी, उर्मिला कुमारी, कंचनमाला, रंगीला देवी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
