भारतीय सैन्य बलों की शौर्य गाथा ऑपरेशन सिंदूर

भारतीय सैन्य बलों की शौर्य गाथा ऑपरेशन सिंदूर

By RAJKISHORE SINGH | December 25, 2025 10:44 PM

खगड़िया. ऑपरेशन सिंदूर एक दस्तावेजी किताब है. इसमें पाकिस्तान और आतंकवादियों सहित उसकी गतिविधियों की कई महत्वपूर्ण जानकारी है. भारतीय सैन्य बलों की शौर्य गाथा है. पाकिस्तान के उस अमानवीय करतूतों को भी बेनकाब किया गया है. जिसने पूरी दुनिया को दहला दिया था. पाकिस्तान आतंकवादियों का पनाहगाह है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में धर्म पूछकर आतंकवादियों ने पर्यटकों की हत्या की थी. शहर के एनएसी रोड निवासी वरिष्ठ पत्रकार नवीन कुमार ने भारतीय सैन्य बलों की शौर्य गाथा ऑपरेशन सिंदूर नामक पुस्तक लिखा है. मालूम हो कि नवीन कुमार लगभग 35 साल से मुंबई में पत्रकारिता कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है