घर से निकली चिंगारी से एक घर जला
आग की लपट उठते देख ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए सबसे पहले घर से लोगों को सुरक्षित निकाला
मानसी. थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में गुरुवार की देर शाम अगलगी की घटना में एक घर राख हो गया. घर में रखे अन्न-वस्त्र सहित अन्य सामान खाक हो गये. जानकारी के अनुसार सैदपुर गांव निवासी मनिलाला सिंह के पुत्र मिथिलेश सिंह के घर के पास घुरा से उठी चिंगारी से मिथिलेश सिंह का एक घर जल कर राख हो गया. जहां आग की लपट उठते देख ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए सबसे पहले घर से लोगों को सुरक्षित निकाला. उसके बाद ग्रामीणों ने बाल्टी के सहारे काफी मशक्कत के बाद आग को काबू करने में सफलता पायी. सूचना पर पहुंचे पूर्व उप मुखिया प्रतिनिधि विभूति कुमार सिंह जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ने घटना की खबर सीओ एवं मानसी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार को दी गई. मौके पर पूर्व उप मुखिया प्रतिनिधि विभूति कुमार सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अवधेश कुमार सिंह, जयदेव सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, शिवरतन कुमार, लंकेश कुमार, विलास सिंह, सुशांत कुमार आदि ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
