हत्यारे सनकी पुत्र को भेजा गया जेल, एफएसएल टीम ने संग्रहित किया साक्ष्य

घटना से कुछ देर पहले मंटू मंडल ने अपने पिता को घर से बाहर भेज दिया था

By RAJKISHORE SINGH | December 25, 2025 10:29 PM

परबत्ता. थाना क्षेत्र के खीराडीह में हथौड़े से पीट कर बेरहमी से अपनी मां की हत्या करने के आरोपित हत्यारे घनश्याम मंडल के पुत्र मंटू मंडल को पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. बताते चले की गुप्त सूचना से पुलिस को घटना का जानकारी मिली थी जिसके बाद स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपित पुत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और बाद में प्रभारी थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है. इधर सील किए गए घटनास्थल से गुरुवार को एफएसएल की टीम ने आवश्यक साक्ष्य संग्रहित किया और उसे अपने साथ लेकर गई है. क्या है मामला जानकारी के मुताबिक बुधवार को पुलिस तक यह सूचना पहुंची की खीराडीह गांव में एक सनकी युवक ने अपनी ही मां की बर्बरता पूर्वक हत्या कर उसके लाश को गायब कर दिया है. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए मंटू मंडल आरोपित को हिरासत में ले लिया. पुलिस के मुताबिक घनश्याम मंडल की पत्नी 60 वर्षीय उर्मी देवी जो की मंटू मंडल की सगी मां थी उसने गुस्से में आकर अपनी मां पर हथौड़ा चला दिया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई. घटना से कुछ देर पहले मंटू मंडल ने अपने पिता को घर से बाहर भेज दिया था और उसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है