चौथम में किसान गोष्ठी का आयोजन, कृषि समन्वयक ने खेती के संबंध में दी जानकारी

''जैविक खेती अपनाएंगे, मानव की जान बचाएंगे'' का संदेश दिया

By RAJKISHORE SINGH | December 25, 2025 10:32 PM

चौथम. प्रखंड के ई किसान भवन में गुरुवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. कृषि विभाग एवं आत्मा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य ””जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान 2025”” संगोष्ठी के तहत किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों से अवगत कराना था. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कृषि समन्वयक संजय कुमार ने रबी मौसम में बोई जाने वाली फसलों जैसे मक्का, गेहूं, दलहन और तिलहन की खेती के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम योजना और प्रमाणित गेहूं के बीज जैसी संबंधित योजनाओं के बारे में भी बताया. इसके बाद, सहायक तकनीकी प्रबंधक राहुल कुमार ने आत्मा योजना, कृषि यांत्रिकीकरण योजना और बागवानी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने किसानों को जैविक खेती और पारंपरिक रसायन-युक्त खेती के बीच अंतर स्पष्ट करते हुए कहा कि समय के साथ किसानों को अपनी खेती की प्रक्रिया में बदलाव लाना होगा. इससे किसानों को अधिक लाभ मिलेगा और उनका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा. उन्होंने ””जैविक खेती अपनाएंगे, मानव की जान बचाएंगे”” का संदेश दिया. इस अवसर पर पंचायत के कृषि समन्वयक राज कुमार चौधरी, रविशंकर चौधरी, किसान सलाहकार मोहम्मद शहादत, अरविंद कुमार, अरविंद कुमार सिंह और अमृतेश कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है