प्रभु यीशु का जन्मोत्सव: चर्च में हुआ प्रार्थना, अनुयायियों ने लिया मानवता की सेवा का संकल्प
बच्चों ने लोगों को मैरी क्रिसमस कहकर किया अभिवादन
– जिंगल बेल, जिंगल बेल गाने गाकर बच्चों ने किया सबको मंत्रमुग्ध
– बच्चों ने लोगों को मैरी क्रिसमस कहकर किया अभिवादनखगड़िया. जिले में ईसाई धर्मावलंबी ने क्रिसमस का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया. शहर के मथुरापुर व संसारपुर स्थित कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया और विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. बाइबिल पाठ के साथ सुख-समृद्धि सहित विश्व में अमन चैन के लिए प्रार्थना की गयी. पादरियों ने युवाओं को प्रभु यीशु के संदेशों को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए पीड़ित मानवता की सेवा करने को कहा. पादरी ने उपस्थित लोगों को प्रेरणादायक संदेश दिया. उन्होंने ईसा मसीह के जन्म के महत्व और हमारे जीवन में उनके संदेश को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने बताया कि जो लोग पभु यीशु पर विश्वास कर अपना मुक्ति दाता स्वीकार करते हैं वे पापों से छुटकारा और मोक्ष पाते है. प्रभु यीशु के सामने मोमबत्तियां जलाकर लोग उनसे जीवन में प्रकाश की कामना किया. प्रभु के जन्मोत्सव की खुशी में घंटियां बजाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और उन घंटियों की आवाज से उमंग पैदा होती है.
धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस
क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. मथुरापुर स्थित कैथोलिक चर्च में सुबह से दोपहर तक प्रार्थना करने के लिए भीड़ लगी रही. बच्चों ने जिंगल बेल, जिंगल बेल गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. सुबह 11 बजे से ही प्रार्थना सभा शुरू हुई. जो दोपहर एक बजे तक चली. फादर ने कहा कि हम सबको प्रभु यीशु मसीह के बताए रास्तों पर चलना चाहिए. इसके अलावे निजी स्कूलों में क्रिसमस डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रभु यीशु के जीवन, प्रेम, त्याग व भाईचारे के संदेश की दी गयी संदेश
शहर के टीचर्स कॉलोनी स्थित बचपन प्ले स्कूल में क्रिसमस डे का आयोजन किया गया. स्कूल परिसर को रंग-बिरंगी पत्तियों एवं सजावटी सामग्री से आकर्षक रूप से सजाया गया. सभी बच्चे सांता क्लॉज के वेश में स्कूल पहुंचे. उनके हाथों में जादुई पेंसिल और थैलियों में चॉकलेट थी, जिससे वातावरण पूरी तरह से उत्सवमय बन गया. स्कूल में बच्चों ने स्वयं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को चर्च भ्रमण के लिए भी ले जाया गया. जहां उन्हें प्रभु यीशु के जीवन, प्रेम, त्याग और भाईचारे के संदेश के बारे में सरल शब्दों में जानकारी दी गयी. बच्चों ने उपस्थित लोगों को मैरी क्रिसमस कहकर अभिवादन किया. बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने कहा कि बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए तुलसी पूजन के महत्व के बारे में भी बताया गया. स्कूल में बच्चों द्वारा एक छोटा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसके बाद केक काटकर क्रिसमस डे मनाया गया. इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को लघु चित्र भी दिखाया गया. स्कूल प्रबंध निदेशक पुष्पा कुमारी ने बताया कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में प्रेम, भाईचारा, साझा करने की भावना, संस्कार और आत्मविश्वास का विकास करना है. इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कार्यक्रम के अंत में बच्चे एक-दूसरे को चॉकलेट देकर मैरी क्रिसमस कहते हुए बेहद खुश नजर आए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
