गोगरी जमालपुर बाजार में लगता है जाम, छुटकारा दिलाने का नहीं हो रहा प्रयास

लोगों ने कहा-ठोस कदम उठाये जायेंगे तभी जाम और अतिक्रमण की समस्या से मिलेगी मुक्ति

By RAJKISHORE SINGH | December 4, 2025 10:36 PM

लोगों ने कहा-ठोस कदम उठाये जायेंगे तभी जाम और अतिक्रमण की समस्या से मिलेगी मुक्ति गोगरी. प्रखंड मुख्यालय स्थित जमालपुर- गोगरी बाजार अपनी प्राचीन पहचान और पुराने व्यापारिक वैभव के लिए जाना जाता रहा है. यह बाजार आसपास के गांवों के लिए जीवनरेखा है. सुबह दुकानें खुलती है और देर शाम तक हजारों लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं. करीब एक हजार से अधिक दुकानें और प्रतिदिन लाखों का कारोबार यह बाजार सिर्फ खरीद-बिक्री का केंद्र नहीं, बल्कि गोगरी की सामाजिक और आर्थिक धड़कन है. लेकिन, विडंबना यह है कि जिस बाजार से इतने लोगों की रोजी-रोटी चलती है, वही बाजार आज अव्यवस्था, जाम, अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और बुनियादी सुविधाओं की कमी के बोझ से कराह रहा है. दुकानदारों से लेकर ग्राहकों तक, हर कोई एक ही आवाज उठा रहा है कि गोगरी के जमालपुर बाजार को उसकी पुरानी पहचान वापस दिलाइये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है