गर्म कपड़ों की बढ़ी मांग पछुआ हवा ने बढ़ाई सिहरन
दोपहर होते-होते मौसम ने करवट बदली और सूरज की तपिश अचानक गायब-सी होने लगी.
गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र में सर्दी ने अब दस्तक ही नहीं, बल्कि मजबूती से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. गुरुवार का दिन मौसम के लगातार उतार-चढ़ाव के नाम रहा. सुबह हल्की धूप निकलने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की और रोजमर्रा के कामकाज में पहले की तुलना में सहजता दिखी. लेकिन यह राहत ज्यादा देर टिक नहीं सकी. दोपहर होते-होते मौसम ने करवट बदली और सूरज की तपिश अचानक गायब-सी होने लगी. हवा में नमी बढ़ने और पश्चिमी विक्षोभ के हल्के असर ने पूरे दिन मौसम को अस्थिर बनाए रखा. कभी आसमान धूप से चमक उठता तो कुछ ही मिनटों बाद बादलों की मोटी परतें सूरज को ढक लेती. इस अचानक बदलाव ने लोगों को संभलने का मौका ही नहीं दिया. 25 डिग्री रहा अधिकतम तापमान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से कुछ कम है. उन्होंने कहा कि पछुआ हवा 4 से 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया. आने वाले 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट की संभावना है. बाजारों में दिखा मौसम का असर मौसम के इस बदलाव का असर बाजारों में भी दिखा. सुबह के समय बाजारों में रौनक दिखी, लेकिन जैसे-जैसे ठंड बढ़ने लगी, ग्राहकों की भीड़ कम होती गयी. गर्म कपड़ों की दुकानों पर जरूर आवाजाही बढ़ गयी है. दुकानदारों के अनुसार, स्वेटर, जैकेट, मफलर और कैप की बिक्री पिछले दो दिनों की तलना में तेज हुई है. दोपहर बाद आसमान में हल्के बाद जिससे दुकानदारी सुस्त पड़ गयी. मुख्य बाजारों में पैदल चलने वालों की संख्या भी कम हो गयी. वहीं, शाम होते-होते ठंड और बढ़ने पर चाय और कॉफी की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी. लोग ठंड से बचने के लिए गरम पेयों का सहारा लेते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
