इवीएम के साथ पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र के लिए हुए रवाना

इंतजार खत्म, मतदान आज

By Prabhat Khabar | May 6, 2024 11:59 PM

इवीएम के साथ पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र के लिए हुए रवाना खगड़िया. सोमवार को चारों विधानसभा क्रमशः अलौली, खगड़िया, बेलदौर तथा परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के 1196 मतदान केंद्र के लिए इवीएम के साथ पोलिंग पार्टी रवाना हो गए. बाजार समिति परिसर में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से इवीएम और वीवीपैट प्राप्त कर सभी पोलिंग पार्टी अपने-अपने बूथ आवंटित किये गए वाहन से रवाना हुए. जानकारी के मुताबिक शाम तक सभी बूथ पर पोलिंग पार्टी पहुंच गए. बता दें कि चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग दो दर्जन से अधिक इवीएम वितरण काउंटर बनाए गए थे, जहां चारों विधानसभा क्षेत्र के एआरओ की मौजूदगी में पीठासीन पदाधिकारी को इवीएम उपलब्ध कराए गए. गौरतलब है कि मतदान सामग्री इन्हें 5 मई को ही उपलब्ध कराए गए थे. सोमवार को सुबह से लेकर दोपहर तक बाजार समिति में वाहनों तथा मतदान कर्मियों की काफी भीड़ लगी रही. ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बाजार समिति के आस-पास 21 जगहों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी. एसडीओ अमित अनुराग के द्वारा गौशाला मैदान के दोनों गेट, आवास बोर्ड रोड में, सर्किट हाउस के समीप, रेलवे ओवरब्रिज के निकट, राजेंद्र चौक दुर्गा मंदिर के निकट, परमानंदपुर ढाला, राजेंद्र चौक ओवरब्रिज तीनमुहानी, बलुआही मोड़, संसारपुर रेलवे ढाला, पुलिस लाइन गोलंबर, होमगार्ड चौक, बीएसएनएल चौक, पटेल चौक, तुलसी होटल के निकट, खगड़िया सोनमनकी पथ के गेट संख्या तीन के निकट, सूर्यमंदिर चौक, सन्हौली चौक स्थित काली मंदिर के पास, सन्हौली मार्ग स्थित आजाद चौक के पास, दुर्गा मंदिर के निकट दंडाधिकारियों को तैनात किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version