किशोरी से नगदी एवं मोबाइल छिनकर उचक्का हुआ फरार

श्री श्री 108 महाविष्णु नवकुंज यज्ञ को लेकर चंदा देने की बात कही.

By RAJKISHORE SINGH | June 16, 2025 9:54 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के बेला नोवाद पंचायत के मुरासी गांव में बाइक सवार दो उचक्कों ने एक किशोरी को चकमा देकर नगदी एवं मोबाइल छीन लिये. इस संबंध में मुरासी गांव के सुरेश मंडल ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर घटना सोमवार दोपहर की बताते हुए कहा कि मेरी पुत्री रुबी कुमारी दरवाजे पर बैठी हुई थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो उच्चके पहुंचे और श्री श्री 108 महाविष्णु नवकुंज यज्ञ को लेकर चंदा देने की बात कही. इस दौरान उचक्कों ने किशोरी से प्यास लगने की बात करते हुए पानी पिलाने को कहा. पुत्री जैसे ही पानी लाने आंगन गई उचक्के युवकों ने मौके का फायदा उठाकर टेबल पर रखे मोबाइल एवं नगदी 10 हजार रूपए लेकर फरार हो गया. जब किशोरी दरवाजे पर पहुंची तो उचक्के मोबाइल एवं नगदी लेकर फरार हो चुका था. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है