सिंदूर की कीमत नाटक का किया गया मंचन
चैती दुर्गा मेला के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम
चैती दुर्गा मेला के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में चैती दुर्गा मेला के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है. जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. दिघौन गांव में हो रहे तीन दिवसीय चैती दुर्गा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन दिघौन पंचायत के पूर्व मुखिया राजो सहनी व सरपंच प्रतिनिधि कपिल देव राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. चैती दुर्गा मेला के प्रथम रात्रि नवयुवक नाटक कला परिषद दिघौन द्वारा आंसू और राइफल नाटक की आकर्षक प्रस्तुति दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलाकारों के मनमोहक गीत एवं संगीत में पूरी रात दर्शक झुमते रहे. मंगलवार की रात नवयुवक नाट्य कला परिषद दिघौन द्वारा सिंदूर की कीमत नाटक का मंचन किया गया. मेला कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व शिक्षक विष्णुदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि दिघौन गांव बीते कई दशकों पूर्व से चैती दुर्गा मेला का आयोजन किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने एसआई रणवीर कुमार राजन को पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर प्रतिनियुक्त कर दिया. मौके पर पूजा आचार्य सकलदेव प्रसाद सिंह, सचिन सुबीराज सिंह, सुनील सिंह निषाद, शिक्षक मधुसूदन कुमार, गौरीशंकर सिंह, प्रदीप सिंह, मनोज कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
