आवास सर्वेक्षण सूची से अपात्र लाभार्थियों का नाम किया जायेगा विलोपित

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2024 के सर्वेक्षण सूची में शामिल अयोग्य परिवार सूची से हटाए जाएंगे.

By RAJKISHORE SINGH | December 8, 2025 10:31 PM

चौथम. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2024 के सर्वेक्षण सूची में शामिल अयोग्य परिवार सूची से हटाए जाएंगे. इसे लेकर टीम गठित की जा रही है. पुनः एक बार टीम के द्वारा सर्वेक्षण किया जायेगा. सर्वेक्षण के दौरान अपात्र लाभार्थियों के नाम को सूची से विलोपित किया जायेगा. इस संबंध में चौथम बीडीओ रंजीत कुमार द्वारा बताया गया कि अपात्र लाभार्थी की श्रेणी जो सर्विस करते हैं, या फिर पूर्व में जिन्हें आवास योजना का लाभ मिल चुका है. जिन्हें चार चक्का वाहन है या जिनकी आमदनी 15000 से ऊपर है. ऐसे व्यक्ति अपात्र लाभार्थी माने जायेंगे. ऐसे लाभार्थियों के नाम सूची से विलोपित हो सकते हैं. बीडीओ ने बताया कि ग्रामीण विभाग के निर्देशानुसार पुन: सर्वेक्षण के द्वारा ऐसा किया जा सकता है. हालांकि, पूर्व में लिए गए जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास को लेकर दो बार सर्वेक्षण किया जा चुके हैं. पहला सर्वेक्षण स्वयं लाभुकों के द्वारा किया गया था, जबकि दूसरा सर्वेक्षण कृषि समन्वयक आवास सहायक सहित अन्य कर्मियों के द्वारा क्षेत्र में किये गये थे. इसमें प्रखंड क्षेत्र की 13 पंचायत में लगभग 18000 से ऊपर लाभार्थियों को शामिल किया गया था, लेकिन अब दोबारा सर्वेक्षण में पात्र अपात्र लाभार्थियों का मूल्यांकन कर सही पात्र व्यक्तियों के नाम ही लाभ सूची में शामिल किये जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है