ईद करीब आते ही टोपियों का बाजार हुआ गुलजार

रंग-बिरंगी, कढ़ाईदार, डिजाइनर और पारंपरिक टोपियों से बाजार सज गया है

By RAJKISHORE SINGH | March 23, 2025 9:34 PM

गोगरी. रमजान के आखिरी दिनों में जैसे-जैसे ईद नजदीक आ रही है, अनुमंडल मुख्यालय से लेकर प्रखंडों के बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है. खासतौर पर टोपियों की दुकानों पर खूब चहल-पहल दिख रही है. रंग-बिरंगी, कढ़ाईदार, डिजाइनर और पारंपरिक टोपियों से बाजार सज गया है. लोग अपनी पसंद और परिजनों के लिए टोपियां खरीदने में जुट गये हैं. रंग बिरंगी टोपियों से सजा बाजार जमालपुर बाजार के में मार्केट अशोक चौक टावर चौक सिनेमा रोड में टोपियों की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. दुकानदारों ने इस बार कई नये डिजाइन और आकर्षक रंगों की टोपियां मंगवाई हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. सफेद, काले, सुनहरे, नीले और हरे रंग की टोपियां खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली टोपियां भी बाजार में उपलब्ध हैं, जिनकी खूब मांग हो रही है. हर किसी की अलग पसंद ईद की नमाज में नये कपड़े और टोपी पहनने की परंपरा है, इसलिए लोग अपने पहनावे के हिसाब से टोपियां चुन रहे हैं. कोई सादी सफेद टोपी पसंद कर रहा है तो कोई गोल्डन बॉर्डर वाली कढ़ाईदार टोपी खरीद रहा है. कुछ लोग मैचिंग कुर्ते के साथ सेट बनाने के लिए खास रंगों की टोपियां ले रहे हैं. दुकानदारों के चेहरे खिले टोपियों की बिक्री बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं. एक दुकानदार बताते हैं कि इस साल ग्राहकों की अच्छी भीड़ आ रही है. खासकर रमजान के आखिरी हफ्ते में बिक्री तेजी से बढ़ी है. हर उम्र के लोग अपनी पसंद की टोपियां खरीद रहे हैं. ईद की तैयारी जोरों पर टोपियों के साथ ही लोग कुर्ते, पायजामे, इत्र और अन्य जरूरी चीजों की खरीदारी भी कर रहे हैं. पूरे बाजार में एक अलग ही रौनक देखने को मिल रही है. अब सबको ईद की चांद रात का इंतजार है, जब ईद का ऐलान होते ही बाजारों में और भी रौनक बढ़ जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है