कोशी स्नातक निर्वाचन सूची की आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक

कोशी स्नातक निर्वाचन सूची की आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक

By RAJKISHORE SINGH | November 25, 2025 10:31 PM

खगड़िया. कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सभी 08 मतदान केंद्रों की निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है. प्रारूप फोटोयुक्त मतदाता सूची को सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि वे सूची का अवलोकन कर सकें. निर्वाचन सूची से संबंधित दावा व आपत्ति दर्ज करने की तिथि 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक निर्धारित की गयी है. इस अवधि में कोई भी पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में अपना दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है