जन्म शताब्दी ज्योति कलश रथ पहुंची बलहा प्रज्ञापीठ, साधकों ने किया पूजा अर्चना
मानसी प्रखंड युवा संयोजक संतोष कुमार ने कहा कि अगले वर्ष 2026 में माताजी के जन्म शताब्दी वर्ष है.
मानसी. गायत्रीतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से चली जन्म शताब्दी ज्योति कलश रथ सोमवार को गायत्री प्रज्ञापीठ बलहा पहुंची. मानसी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने हरिद्वार के ऋषिपुत्रों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया. वरिष्ठ साधक अवधेश मंडल,मुकेश सिंह के नेतृत्व में ज्योति कलश रथ प्रज्ञापीठ से शिव मंदिर, संतोष ट्रस्ट कार्यालय, बालाजी हनुमान, बलहा डाकघर होते हुए चौथम प्रखंड के लिए प्रस्थान किया गया. अखिल विश्व गायत्री परिवार के खगड़िया के युवा सह संयोजक रंजन कुमार ने कहा कि गायत्री परिवार की संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की धर्मपत्नी वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जी की 100 वें जन्म वर्ष के उपलक्ष्य में यह रथ पूरे भारत में निकाली गई है. मानसी प्रखंड युवा संयोजक संतोष कुमार ने कहा कि अगले वर्ष 2026 में माताजी के जन्म शताब्दी वर्ष है. बैरागी द्वीप हरिद्वार में विश्व स्तरीय समारोह होगा. मानसी संयोजक वीर बहादुर पंडित ने कहा कि जन्म शताब्दी समारोह में विश्व भर के श्रद्धालु हरिद्वार पहुचेंगें. मौके पर जिला प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह, संजीत यादव, सुदाम कुमार, भाजपा नेता राजाराम सिंह, वार्ड सदस्य गुड्डू साह, उपमुखिया रोशन कुमार, सीता देवी, रेखा देवी, श्रवण आर्य, राम खेलावन महतो, उदित राम, दशरथ साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
