ससमय बिल जमा करने वाले 18 विद्युत उपभोक्ताओं को विभाग करेंगी सम्मानित

ससमय बिल जमा करने वाले 18 विद्युत उपभोक्ताओं को विभाग करेंगी सम्मानित

By RAJKISHORE SINGH | March 27, 2025 10:03 PM

खगड़िया. ससमय बिजली बिल जमा करने वाले 18 विद्युत उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा सम्मानित किया जायेगा. बताया जाता है कि काेसी कॉलेज रोड निवासी विद्युत उपभोक्ता संजू देवी, परमानंद तिवारी, राजेंद्रनगर निवासी अजय कुमार पोद्दार, दीपक कुमार, पसराहा झंझरा निवासी शंकर सिंह, सुमा देवी, रमेश कुमार सिंह, तेमथा परबत्ता निवासी रामचंद्र चौधरी, दिलीप कुमार सिंह, चकहुसैनी मानसी निवासी महेंद्र सिंह, बोरने चौथम निवासी सुबोध प्रसाद सिंह, रोहिनवा डुमरी निवासी राजू साह, पकरैल महेशखूंट निवासी मनोज राम, विभूति यादव, मेघौना हरिपुर निवासी संजीता खातून, संसारपुर निवासी रामनंदन, बुढ़वा हरिपुर निवासी रुना देवी, हरदिया मानसी निवासी रौशन कुमार को बिजली विभाग द्वारा समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा. विद्युत विभाग के मैनेजर शेखर वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि नियमित बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को सम्मानित किया जाएगा. बिजली विभाग की अनुठी पहल है. उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक सप्ताह के बाद समारोह का आयोजन किया जाएगा. मालूम हो कि विभाग द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने वाले 5 हजार विद्युत उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया है, जबकि 80 से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अब बेहतर करने वाले को सम्मानित भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है