चुनाव में मिली हार की समीक्षा को लेकर महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी ने घटक दलों के साथ की बैठक

चुनाव में मिली हार की समीक्षा को लेकर महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी ने घटक दलों के साथ की बैठक

By RAJKISHORE SINGH | November 24, 2025 9:55 PM

बेलदौर. प्रखंड के बाबा फुलेश्वरनाथ मंदिर परिसर समीप महागठबंधन समर्थित बेलदौर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव में मिली हार को लेकर घटक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं ने बैठक की, जिसकी अध्यक्षता महागठबंधन के राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने की. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मिथिलेश कुमार निषाद उपस्थित थे. बैठक में बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने चुनाव में मेहनत के बाद भी हुई हार पर गहन मंथन कर अपनी-अपनी राय रखी. इस संबंध में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मिथिलेश निषाद ने चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते बताया कि घटक दल के नेता व कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मेहनत किया. इसके बावजूद हमलोग जीत के आंकड़े से पीछे रह गए. कार्यकर्ताओं के मेहनत का ही नतीजा है कि सरकार एवं आयोग के उपेक्षा के बावजूद करीब 72 हजार वोट मिले. महागठबंधन के प्रत्याशियों ने बदलाव की इस मुहिम में सत्ताधारी एनडीए प्रत्याशी को टक्कर देकर बदलाव के लिए बैचेन मतदाताओं के जनाक्रोश से सरकार को हिला दिया. इसके लिए इन्होंने घटक दल के पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं को पूरी शक्ति के साथ जनता के दुःख दर्द को जमीनी स्तर पर सुनते उसके समाधान के लिए आन्दोलन तेज करने का अनुरोध किया. इन्होंने बताया कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए महागठबंधन के पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं के साथ पूरी मुस्तैदी से आन्दोलन शुरू कर डटे रहेंगे. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजद अरूण यादव,राजद नेता जय किशोर यादव,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजद अभिराम यादव, अति पिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष राजीव सहनी, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस के रविंद्र कुमार चौरसिया, मनोज कुमार पासवान, जयंती पासवान, मंटू पासवान, बीआईपी पंचायत अध्यक्ष रोहित सहनी, पवन निषाद, मनोरंजन सिंह, संजय पासवान, पंचायत अध्यक्ष राजद के मोहम्मद तबरेज ललन यादव , प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है