शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा

शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा

By RAJKISHORE SINGH | December 6, 2025 10:06 PM

खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र के बेला में हाइवा ने एक किसान को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. सदर अस्पताल में परिजनों की भीड़ लगी रही. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. बताया कि बेला गांव निवासी सुरेश पटेल के पुत्र संजय पटेल की सड़क दुर्घटना में मौत शुक्रवार की शाम हो गयी थी. संजय खेत से पटवन कर लौट रहे थे. इसी दौरान इमली-मुसहरी ढाला के समीप हाइवा ने रौंद दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है