गौशाला परिसर में दस दिवसीय मेला के लिए 240 से अधिक दुकानदारों को आवंटित की गयी जगह

दुकानदारों को कमेटी के नियम कायदे की जानकारी दी गयी है. दुकानें सजते ही मेला शुरु कर दिया जाएगा.

By RAJKISHORE SINGH | December 7, 2025 8:23 PM

गौशाला मेला परिसर में अंडा, मांस, मछली बेचने पर लगाया गया प्रतिबंध

…………

दस दिवसीय गौशाला मेला के लिए सजने लगा कुआं व झूला

खगड़िया. गौशाला परिसर में दस दिवसीय मेला के लिए 240 से अधिक दुकानदारों को जगह आवंटित किया गया है. रविवार को गौशाला कमेटी के सचिव प्रदीप दहलान ने दुकानदारों को जगह आवंटित किया है. इस दौरान दुकानदारों की भीड़ लगी रही. कमेटी के सचिव श्री दहलान ने बताया कि प्रत्येक साल लगभग 250 दुकान लगाया जाता है. इस वर्ष 240 दुकानदारों को जगह आवंटित कर दिया गया है. सभी दुकानदारों को कमेटी के नियम कायदे की जानकारी दी गयी है. दुकानें सजते ही मेला शुरु कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी उम्र के लोगों के मनोरंजन की व्यवस्था की गयी है.

सुरक्षा को लेकर पुलिस रहेंगी चौकस

ऐतिहासिक गौशाला मेला 10 दिसंबर से शुरु होने की संभावना है. इससे पहले पुलिस बल को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. ताकि मेला में असामाजिक तत्वों पर नजर रखा जा सके. दर्शकों के मनोरंजन के लिए मेला परिसर में दर्जनों छोटे बड़े झूले लगाये जा रहे हैं. जगह जगह टावर झूला, ड्रेगन झूला, ब्रेक डांस झूला, चांद तारा झूला, नौका झूला आदि लगाया जा रहा है. बच्चों के मनोरंजन की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. बच्चों के लिए भी कई प्रकार के झूले लगाये जा रहे हैं. ड्रेगन झूला से लेकर टावर झूला लगाया जा रहा है. गाय को खिलाने के लिए चने की थाली लगाई जा रही है. गौशाला मेला परिसर में रखे जाने वाले गाय को खिलाने के लिए चने के कई दुकान लगाया जा रहा है. जहां से चने खरीद कर गाय को खिलाने की परंपरा जारी रहे. गौशाला मेला परिसर में राधा, कृष्ण व श्रवण कुमार सहित कई आकर्षक प्रतिमा लगाये गये हैं. जो मेला में आकर्षण का केंद्र रहेगा. श्रद्धालु राधा-कृष्ण की प्रतिमा देखने पहुंचने लगे हैं. अभी से ही कई श्रद्धालु प्रतिमा की सुंदरता से इतने प्रभावित थे कि प्रतिमा को कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं. मौत का कुआं, टावर झूला सहित जादू मेला का आकर्षण का केंद्र रहेगा. पाव भांजी से लेकर बटाटा पूड़ी, भेल पूड़ी, पाव भांजी जैसे लाजवाब व्यंजन के कई स्टॉल लगाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि कोशी इलाके का मशहूर खगड़िया का 137 वां मेला लगाया जा रहा है. हालांकि मेला का उद्घाटन पांच दिसंबर को कर दिया गया था. लेकिन मेला की शुरुआत नहीं की गयी. मेला परिसर में दुकानदार को दुकान आवंटित किया गया है. मनोरंजन की सामग्री गिरने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है