शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

By RAJKISHORE SINGH | December 13, 2025 9:21 PM

परबत्ता. ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही किशोरी की शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया. परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की किशोरी ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी. परबत्ता रहीमपुर उर्फ रामपुर निवासी रंजन साह के पुत्र प्रवेश कुमार ने शादी की नीयत से पुत्री को अगवा कर लिया. परिजनों ने जब आरोपितों के घर पहुंच कर लड़की के बारे में पूछताछ की, तो गाली गलौज एवं मारपीट करके भगा दिया. परिजनों ने पुत्री की सकुशल वापसी कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है