किशोर के साथ मारपीट, घायल

थाना क्षेत्र के डूमरी पंचायत के गांधी टोला पनसलवा में पूर्व रंजिश को लेकर एक 15 वर्षीय किशोर को मारपीट कर घायल कर दिया गया.

By RAJKISHORE SINGH | May 7, 2025 11:21 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के डूमरी पंचायत के गांधी टोला पनसलवा में पूर्व रंजिश को लेकर एक 15 वर्षीय किशोर को मारपीट कर घायल कर दिया गया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी. इस संबंध में पीड़ित किशोर की मां पनसलवा गांव निवासी बोढन राम की पत्नी गायत्री देवी ने थाना अध्यक्ष को आवेदन दकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की. पीड़िता के मुताबिक 15 वर्षीय अंग्रेज कुमार रात में दूध पहुंचाने के लिए रामनगर गांव जा रहे थे. इसी दौरान रामनगर गांव के लालो रजक ने मारपीट कर घायल कर दिया. घायलावस्था में उक्त बालक रोते बिलखते घर पहुंच कर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना की शिकायत आरोपी पक्ष से किए जाने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया. इससे पीड़ित परिजनों में भय का माहौल है. थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है