परिवार नियोजन की सफलता को लेकर जीविका दीदियों को मिला टास्क

प्रखंड मुख्यालय स्थित अतिथि भवन में सोमवार को जीविका दीदियों के साथ चौथम बीडीओ ने बैठक की.

By RAJKISHORE SINGH | December 8, 2025 10:26 PM

चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित अतिथि भवन में सोमवार को जीविका दीदियों के साथ चौथम बीडीओ ने बैठक की. बैठक में बीडीओ ने मुख्य रूप से परिवार विकास अभियान, (परिवार नियोजन) पखवाड़ा की सफलता को लेकर विभिन्न चर्चा की. चर्चा के दौरान चौथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे परिवार विकास पखवाड़ा को सफल संचालन विषय पर तिथि वार जानकारी देते हुए जीविका दीदियों को टास्क दिए गए. मौके पर बताया गया कि यह परिवार नियोजन पखवाड़ा 21 नवंबर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रही है. तथा इसके लक्ष्य अनुरूप जीविका दीदियों को अपने-अपने क्षेत्र में महिला पुरुषों को इसकी सफलता को लेकर प्रेरित करने की बात कही गयी. परिवार नियोजन के इस पखवाड़ा कि सफलता व आयोजन के दौरान जिम्मेदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए जीविका दीदियां अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. हालांकि, हेल्थ मैनेजर अमर कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान प्रत्येक दिन 30 महिला-पुरुषों के परिवार नियोजन करने के लक्ष्य दिए गए हैं. जिसको लेकर सभी अधिकारी एवं कर्मी लगातार इस विषय पर कार्य कर रहे हैं. जबकि इस परिवार नियोजन पखवाड़ा से संबंधित पिछली बैठक 27 नवंबर को सीएससी में की गयी थी. जिसमें बाल विकास और जीविका को भी परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर सफलता की जिम्मेदारी दी गयी थी. बैठक में जीविका के बीपीएम राजेश कुमार, हेल्थ मैनेजर अमर कुमार के अलावा दर्जनों जीविका दीदी मौके पर उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है