आवास योजना के लिए किया जा रहा सर्वे

आवास योजना के लिए किया जा रहा सर्वे

By RAJKISHORE SINGH | March 20, 2025 9:56 PM

चौथम. इन दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने का सर्वे का कार्य चल रहा है. इधर, प्रखंड के मध्य बौरने पंचायत के मुखिया शशिभूषण खुद की उपस्थिति में सर्वे का कार्य करवा रहे हैं. गुरुवार को मुखिया शशि भूषण की उपस्थिति में आवास सहायक राहुल देव ठाकुर द्वारा पंचायत के मध्य बौरने पंचायत के वार्ड नंबर 12 में 32 लाभुकों का सर्वे किया गया. मुखिया ने बताया कि अब तक 730 के आसपास लोगों का नाम सर्वे किया गया है. उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक नाम जोड़ने का कार्य चल रहा है. इसी को लेकर लोगों के घर घर पहुंचकर सर्वे करा रहे हैं ताकि किसी से कोई वसूली नहीं हो. मौके पर उप मुखिया मुकेश कुमार सिंह, वार्ड सदस्य विजय पोद्दार, स्वच्छता पर्यवेक्षक रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है