बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा में श्रीनाथ, तन्नु, अनुष्का दिखाएगी दम

बुधवार को तीनों खिलाड़ियों को रवाना कर दिया गया है

By RAJKISHORE SINGH | December 3, 2025 10:09 PM

मानसी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा तीन शतरंज खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अंडर 19 के लिए चयन किया गया. चयनित शतरंज खिलाड़ी बेंगलुरु में 5 से 7 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा में भाग लेंगे. बुधवार को तीनों खिलाड़ियों को रवाना कर दिया गया है. बताया जाता है कि शहर के सागरमल चौक के श्रीनाथ विनायक, मथुरापुर की तन्नु कुमारी और बबुआगंज गांधीनगर की अनुष्का कुमारी का चयन किया गया था. नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत ने बताया कि तीनों शतरंज खिलाड़ी काफी प्रतिभावान हैं. तन्नु कुमारी इससे पहले भी राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा में कई बार बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. पूर्व नेशनल शतरंज खिलाड़ी शुभम कुमार, प्रशांत कुमार सिंह, केशव कुमार यशवंत, माधव कुमार यशवंत, विशाल कुमार सिंह, जेके जवाहर, रुद्रबीर सिंह, आदित्य कुमार, आर्यन कुमार, अकादमी के अध्यक्ष अभय कुमार विक्की, उपाध्यक्ष विवेक भगत, शतरंज प्रेमी सह संतोष चेरीटेवल, ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष कुमार, सीनियर खिलाड़ी मनोज कुमार राय, अमरनाथ गुप्ता, युगलकिशोर आदि ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है