खगड़िया पुलिस का अधिकारिक बेवसाइट एसपी ने किया लॉन्च, कहा एक क्लिक करने पर लोगों को मिलेगी मदद
खगड़िया पुलिस बेवसाइट पुलिस प्रशासन को अधिक पारदर्शी और आम लोगों के और करीब लाने में मदद करेगी.
थानों के चक्कर लगाने से लोगों को मिलेगी मुक्ति, बढ़ेगी पारदर्शिता
………….प्राथमिकी की प्रति पाने के लिए मोबाइल से ओटीपी सत्यापन करना होगा जरूरी
………….पुलिस बेवसाइट पर किरायेदार, ड्राइवर सहित किसी भी प्रकार का होगा सत्यापन
…………खगड़िया पुलिस बेवसाइट khagariapolice.bihar.gov.in
खगड़िया. पुलिसिंग व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से रविवार को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने खगड़िया पुलिस का अधिकारिक बेवसाइट लॉन्च किया है. उन्होंने प्रेसवार्ता कर बताया कि एक क्लिक करने पर लोगों को मदद मिलेगी. सभी पुलिस अधिकारियों का मेल आइडी, फोटो, मोबाइल नंबर बेवसाइट पर अपडेट कर दिया गया है. अब पुलिस से जुड़ी सभी जानकारी के लिए खगड़िया पुलिस बेवसाइट khagariapolice.bihar.gov.in पर एक क्लिक करते ही पुलिस से संबंधित सभी जानकारी आम लोगों को मिल जाएगी. थाना में किये गये शिकायत, आमलोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने बताया किडिजिटल युग के अनुरूप खगड़िया पुलिस बेवसाइट पुलिस प्रशासन को अधिक पारदर्शी और आम लोगों के और करीब लाने में मदद करेगी. अब आम लोगों केवल एक क्लिक में जिले की पुलिस से जुड़ी हर जानकारी हासिल हो जाएगी. एसपी राकेश कुमार ने बताया खगड़िया पुलिस बेवसाइट के लिए साइबर थाना के डीएसपी के साथ सब इंस्पेक्टर व तकनीकी रूप से दक्ष पुलिस पदाधिकारी व जवानों को 24×7 प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.
घर बैठे कर सकते हैं ऑनलाइन शिकायत
एसपी ने बताया कि नागरिक घर बैठे शिकायतें, समस्याएं और सुझाव ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. साथ ही वे अपनी शिकायत या सेवाओं की वर्तमान स्थिति भी तुरंत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. डिजिटल माध्यम से लोग सीधे शिकायत या जानकारी रिकॉर्ड में दर्ज करा सकते हैं. इस पहल से आमलोगों और पुलिस के बीच विश्वास भी मजबूत होगा. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि वेबसाइट की डिजाइन को सरल, मोबाइल फ्रेंडली और उपयोग में आसान रहेगा. कोई भी इंटरनेट कनेक्शन के साथ किसी भी स्मार्टफोन या कंप्यूटर से पुलिसिंग संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. एसपी ने कहा कि वेबसाइट सिर्फ सूचना देने का माध्यम न बने, बल्कि पुलिस और जनता के बीच संवाद का स्थायी माध्यम बनेगा. एसपी ने कहा कि लोगों को थाने आने की आवश्यकता कम पड़ेगी. शिकायत दर्ज करना, स्थिति जानना और सुझाव देना सभी ऑनलाइन संभव हो गया है. इससे समय की बचत होगी और पुलिस का काम भी ज्यादा प्रभावी होगा.जीरो माइल व धमारा घाट में खुलेगा थाना
आमलोगों की सुविधाओं के लिए जीरो माइल बेलदौर व धमारा घाट में थाना खुलेगा. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि आमलोगों की सुविधाओं के लिए बेलदौर के जीरो माइल में व धमारा घाट में थाना खोलने की अनुशंसा की गयी. जल्द ही जीरो माइल थाना व धमारा घाट थाना के साथ भदास ओपी खुलेगा. ताकि लोगों को स-समय पुलिस की मदद मिल सके. बताया जाता है कि बाइपास के समीप जीरो माइल थाना खुलने पर बेलदौर, सहरसा जिले के सलखुआ, पौड़ा का कुछ भाग जोड़ा जाएगा. जिस इलाके में प्रशासनिक दृष्टिकोण से उलटा पर जाता है. उसे जीरो माइल थाना में जोड़ दिया जाता है. धमारा घाट थाना में मां कात्यायनी मंदिर, बेलदौर, चौथम तथा मानसी इलाके के कुछ भाग को जोड़ जाएगा.प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा थाना, ओटीपी का किया जाएगा सत्यापन
अब आप पुलिस को अपनी शिकायत घर बैठे आनलाइन भी दर्ज करा सकते हैं. आपकी ई-शिकायत संबंधित थाने को डिजिटल माध्यम से भेजी जाएगी. जिसकी जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. एसपी ने बताया कि प्राथमिकी की प्रति प्राप्त करने, गोपनीय सूचना देने और कुख्यात व इनामी अपराधियों की जानकारी देने के लिए किसी तरह की लाग-इन की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्राथमिकी की प्रति पाने के लिए मोबाइल से ओटीपी सत्यापन जरूर करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
