कामाथान दियारा से दो देसी पिस्टल, दो खोखा व 26 कारतूस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कामाथान दियारा से दो देसी पिस्टल, दो खोखा व 26 कारतूस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मोरकाही थाना क्षेत्र के कामाथान दियारा में पुलिस को मिली सफलता
10 दिनों में सात हथियार तस्कर के पास से 31 कारतूस, खोखा व पांच हथियार किया गया बरामदखगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तर माड़र पंचायत के कामाथान दियारा में पुलिस ने छापेमारी कर दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. बुधवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मोरकाही थाना पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि हथियार तस्करी व तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी की जारी है. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि बेगूसराय जिले के साहेबपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर वार्ड संख्या आठ निवासी छोटन प्रसाद यादव के पुत्र सुधांशु कुमार यादव व रघुनाथपुर गांव के बाबूलाल राय के पुत्र अवधेश राय कामाथान दियारा में हथियार बेचने आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दियारा में छापेमारी कर दोनों हथियार तस्कर को रंगे हाथ दबोच लिया. बताया कि हथियार तस्कर सुधांशु कुमार व अवधेश राय की तलाशी ली गयी तो उसके पास से दो देसी पिस्तौल, 26 कारतूस, दो खोखा व एक बिंडोलिया बरामद किया गया. दोनों हथियार तस्कर के विरूद्ध कांड संख्या 172/25 दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्कर का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. छापेमारी में मोरकाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, एसआई बरूण कुमार, एसआई भोला कुमार शर्मा व पुलिस बल मौजूद थे.
पुलिसिया कारतूस बरामद, जांच में जुटी पुलिस
एसपी ने बताया कि हथियार तस्कर के पास से पुलिसिया कारतूस भी बरामद किया गया है. बरामद कारतूस 0.303 बोर का है. यह कारतूस सिर्फ सरकारी पुलिस कर्मी ही उपयोग करते हैं. बताया कि पता लगाया जा रहा है कि तस्कर के हाथ यह कारतूस कैसे लगा. पुलिस पदाधिकारी द्वारा जांच की जा रही है. बताया जाता है कि हथियार तस्कर साहेबपुर कमाल से मोरकाही के दियारा में हथियार तस्करी के लिए आया था. तस्कर अवधेश राय हत्या मामले में भी जेल जा चुका है.10 दिनों में सात तस्कर गिरफ्तार, 31 कारतूस व पांच हथियार बरामद
बताया जाता है कि बीते 15 नवंबर से अब तक में सात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. इन हथियार तस्करों के पास से 31 कारतूस, चार कट्टा, एक राइफल, दो खोखा बरामद किया गया है. बीते 15 नवंबर को अलौली थाना क्षेत्र के कमला नदी के किनारे से औराहीडीह निवासी मो अंशारूल व मो चांद को एक राइफल थ्री नॉट बरामद किया गया था. इसी दिन परबत्ता थाना क्षेत्र के खनुआ राका वार्ड संख्या 18 निवासी सुशांत मिश्रा को एक कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था. बीते 20 नवंबर को चौथम पुलिस ने शिशवा गांव निवासी गुड्ड कुमार व बथनही गांव निवासी रामरतन यादव को एक कट्टा तथा चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं 26 नवंबर को मोरकाही थाना क्षेत्र के कामाथान दियारा से साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सुधांशु कुमार व अवधेश राय को गिरफ्तार किया गया.15 नवंबर को तस्कर के पास से मिला था पुलिसिया राइफल, अब मिला कारतूस
बीते 15 नवंबर को पुलिस ने हथियार तस्कर के पास से पुलिसिया राइफल बरामद किया था. 10 दिन बाद तस्कर के पास पुलिसिया कारतूस बरामद किया गया. बताया जाता है कि अलौली थाना क्षेत्र के पीपरपांती कमला नदी के किनारे एक रायफल थी नॉट थी मार्क-4 (303) बरामद किया गया था. जिसमें हथियार तस्कर अलौली थाना क्षेत्र के औराहीडीह निवासी मो अंशारूल पिता मो हसीबुद्दीन व मो चांद पिता मो शोहराब को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था. अब दस दिन बाद मोरकाही थाना क्षेत्र के कामाथान दियारा से हथियार तस्कर के पास से पुलिसिया कारतूस बरामद किया गया. हालांकि पुलिस राइफल व कारतूस तस्कर के हाथों कैसे लगा, इसकी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
