पीरनगरा गांव में छह घर जले
पीरनगरा गांव में छह घर जले
बेलदौर. थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव में आग लगने से छह घर जल गये. ग्रामीणों ने बताया कि पीरनगरा गांव निवासी स्वर्गीय बलदेव यादव के पुत्र सत्तो यादव के घर से उठी आग की चिंगारी ने मनोहर यादव, मनोज यादव, बेचेद्र यादव, मंटून यादव, कारी यादव का घर जल गया, जिससे सारा सामान जल गया. मुखिया प्रतिनिधि सह शिक्षक नेता ब्रजेश यादव ने इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 112 व थानाध्यक्ष को दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने दमकल कर्मी को घटनास्थल पर भेज दिया. जहां दमकल एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अमित कुमार ने हल्का कर्मचारी विकास कुमार को जांच करने उक्त स्थल भेजा. वही अगलगी की घटना से पीड़ित परिजनों में मायूसी छाई हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
