बहियार में मधुमक्खी के काटने से सास-बहू जख्मी

शेखपुरा गाछी में मधुमक्खी ने दोनों महिला पर हमला कर दिया

By RAJKISHORE SINGH | April 10, 2025 9:25 PM

खगड़िया. बहियार में मधुमक्खी के काटने से सास बहू जख्मी हो गयी. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जाता है कि नगर परिषद क्षेत्र के कुतुबपुर वार्ड संख्या चार निवासी जुलेखा खातून बहु सहाना खातून के साथ बहियार गयी थी. शेखपुरा गाछी में मधुमक्खी ने दोनों महिला पर हमला कर दिया. जिसके कारण दोनों बेहोश होकर गिर गयी. सूचना मिलने पर परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है